स्वर्ण - श्रृंखला के बंधन में पक्षी क्या भूल गए हैं ?
Answers
स्वर्ण श्रंखला के बंधन में पक्षी अपनी स्वभाविक उड़ान और गति भूल जाते हैं।
‘हम पंछी उन्मुक्त गगन’ के कविता में कवि ये कहता है कि पक्षियों को यदि सोने के पिंजरे में बंद कर दिया जाए तो उनकी जो स्वभाविक उड़ान होती है, जो उनकी स्वच्छंद चाल व गति होती है, वह सब भूल जाते हैं। पंछी हमेशा नीले गगन में स्वच्छंद होकर विचरण करना पसंद करते हैं। वह अपने नन्हे पंखों से विशाल आकाश की सीमा को नाप लेने का अरमान संजोकर रखते हैं। यदि उन्हें स्वर्णबंधन यानि सोने के पिंजरे में कैद कर दिया जाए तो उनकी पक्षी सुलभ स्वाभाविकता नष्ट हो जाती है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
मंज़िल के दीवाने किसके सागर और किसके ध्रुवतारे हैं
https://brainly.in/question/17158815
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
pakshi udna bullets gaye hain