स्वर्णा श्रृंखला मतलब
Answers
Answer:
सोने की जंजीर this is my answer
स्वर्णा श्रृंखला मतलब?
स्वर्ण श्रंखला का मतलब सोने की जंजीरों से होता है। 'हम पंछी उन्मुक्त गगन के' कविता में कवि इन्हीं स्वर्ण श्रंखला की बात कर रहा है। यहाँ पर स्वर्ण श्रृंखला सोने के उन पिंजरों के लिए कहा गया है जिनके अंदर पक्षियों को कैद कर दिया गया है। पक्षी स्वतंत्र होकर स्वच्छंद भाग से उन्मुक्त गगन में उड़ना चाहते हैं, लेकिन उनको स्वर्ण श्रृंखला के बंधनों में बांध दिया गया है। अर्थात सोने के पिंजरे में कैद कर दिया गया है।
'हम पंछी उन्मुक्त गगन के' कविता में कवि ने पक्षियों की इन्हीं विडंबना को व्यक्त किया है, और उनकी व्यथा को प्रस्तुत किया है।
#SPJ2
Learn more...
स्वर्ण - श्रृंखला के बंधन में पक्षी क्या भूल गए हैं ?
https://brainly.in/question/23101281
मंज़िल के दीवाने किसके सागर और किसके ध्रुवतारे हैं
https://brainly.in/question/17158815