Hindi, asked by ramankumarbuddhan, 10 months ago

स्वर वर्ण का परिभाषा​

Answers

Answered by sushmitha8318
10

Answer:

स्वर (vowel) उन ध्वनियों को कहते हैं जो बिना किसी अन्य वर्णों की सहायता के उच्चारित किये जाते हैं। स्वतंत्र रूप से बोले जाने वाले वर्ण,स्वर कहलाते हैं। हिन्दी भाषा में मूल रूप से ग्यारह स्वर होते हैं। ग्यारह स्वर के वर्ण : अ,आ,इ,ई,उ,ऊ,ऋ,ए,ऐ,ओ,औ आदि। हिन्दी भाषा में ऋ को आधा स्वर(अर्धस्वर) माना जाता है,अतः इसे स्वर में शामिल किया गया है। हिन्दी भाषा में प्रायः ॠ और ऌ का प्रयोग नहीं होता।अं और अः को भी स्वर में नहीं गिना जाता। इसलिये हम कह सकते हैं कि हिन्दी में 11 स्वर होते हैं।यदि ऍ,ऑ नाम की विदेशी ध्वनियों को शामिल करें तो हिन्दी में 11+2=13 स्वर होते हैं,फिर भी 11 स्वर हिन्दी में मूलभूत हैं। --"परमतेज"

Explanation:

hope it helps u

please mark as brainliest answer

please follow me

please thanks my answer

Answered by ıtʑFᴇᴇʟɓᴇãᴛ
4

Answer:

स्वर उन ध्वनियों को कहते हैं जो बिना किसी अन्य वर्णों की सहायता के उच्चारित किये जाते हैं।

स्वतंत्र रूप से बोले जाने वाले वर्ण,स्वर कहलाते हैं।

हिन्दी भाषा में मूल रूप से ग्यारह स्वर होते हैं।

ग्यारह स्वर के वर्ण : अ,आ,इ,ई,उ,ऊ,ऋ,ए,ऐ,ओ,औ आदि ।

Similar questions