Physics, asked by kamran581, 11 months ago

स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी तथा अधिकतम दूरी होती है-
(अ) 25 cm तथा 100 cm
(ब) 25 cm तथा अनन्त दूरी
(स) 100 cm तथा अनन्त दूरी
(द) शून्य तथा शून्य से अनन्त दूरी।

Answers

Answered by confusedgenius1000
0

Answer:

(ब) 25 cm तथा अनन्त दूरी✔

Answered by rahul123437
1

नेत्र

(ब) 25 cm तथा अनन्त दूरी

एक सामान्य मानव आँख की दृष्टि की सीमा वह दूरी है जिसके लिए मानव आँख किसी वस्तु को स्पष्ट रूप से देख सकती है। यह अनंत से 25 सेमी तक यानी दूर और निकट बिंदु के बीच की सीमा तक होता है।

किसी वस्तु का स्पष्ट प्रतिबिम्ब बनाने के लिए वह निकटतम बिंदु जिस पर उसे रखा जा सकता है, नेत्र का निकट बिंदु कहलाता है। किसी वस्तु को दूर से स्पष्ट रूप से दिखाई देने के लिए, सबसे दूर का बिंदु जिस पर उसे रखा जाना चाहिए और बिंदु को आंख का दूर बिंदु कहा जाता है |

Similar questions