Hindi, asked by riya18110867, 7 months ago

स्वस्थ्य अधिकारी को गली-मोहल्ले की सफाई करवाने के बारे में पत्र लिखिए

PLEASE PLEASE PLEASE ANSWER THIS FAST...​

Answers

Answered by Anonymous
3

सेवा में ,

स्वास्थ्य अधिकारी , महोदय

नगर निगम, लखनऊ-२३१४५२

दिनांक - २३-०९-१४

विषय --मोहल्ले के सफ़ाई के विषय में।

महोदय,

बहुत ही दुःख एवं चिंता के साथ यह कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी बुरी एवं बदहाली से फैला हुआ है। इस वजह से हम सबका जीना मुश्किल सा हो गया है।

मोहल्ले में कचड़े का डिब्बा​ न होने के कारण लोग घर के सामने कचरे के ढेर लगा रहे है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का घर बन गया है। जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं।

आपसे मेरी विनती है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाने की व्यवस्था किजिए। इससे हम सब स्वस्थ रहेंगे।

धन्यवाद।

मुकेश,

स्थानिय वासी।

Answered by sakshijain9158
2

Explanation:

सेवा में ,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम ,

शिमला।

विषय : अपने मोहल्ले की सफाई करवाने हेतु नगर निगम अधिकारी को पत्र

श्रीमान जी ,

मैं इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान मोहल्ले की साफ सफाई की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । हमारे इलाके का कचरा कंटेनर कई दिनों तक सफाई न करने के कारण बह निकला है। खराब गंध से निकलने वाली सड़ी हुई सामग्री इस प्रकार आस-पास के लोगों को अपनी नाक के आसपास दुपट्टा पहनने के लिए मजबूर करती है। अगर यही स्थिति कुछ और दिनों तक बनी रही तो बीमारी फैलने की संभावना रहेगी। हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।

इसलिए, हमारा विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि आज ही कृपया इसे साफ किया जाए ताकि हम जल्द ही एक सामान्य जीवन जी सकें।

धन्यवाद सहित ,

भवदीय ,

कमल

शिमला।

Similar questions