Hindi, asked by hp353817, 4 months ago

स्वतंत्रता गान कविता का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए ​

Answers

Answered by bhatiamona
30

स्वतंत्रता गान कविता का भावार्थ अपने शब्दों में लिखिए ​:

स्वतंत्रता गान कविता का भावार्थ : स्वतंत्रता गान कविता गोपालसिंह नेपाली द्वारा लिखी गई है | स्वतंत्रता गान कविता में कवि ने स्वतंत्रता के दीपक हो हर मुश्किल घड़ी में प्रज्वलित रखने की प्रेरणा दी है | यह दीपक हमारी स्वतंत्रता प्रतीक है , कितनी भी हवा चल रही हो , कितना भी अंधकार हो , यह दीपक हमेशा जलते रहना चाहिए | हमारे वीर सैनिकों ने अपनी जल की परवाह न करते हुए , स्वतंत्रता को प्राप्त किया है , और स्वतंत्रता को नई पीढ़ी के हाथों में दिया है | इस आशा के साथ दिया कि वह इस दीपक को कभी भुजने नहीं देंगे | स्वतंत्रता के दीपक को हमें अपनी जान से भी प्रिय होकर इसकी रक्षा करनी है | स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए सब ने बहुत संघर्ष किया है |

Similar questions