स्वतंत्रता का हानि सिद्धांत किसने दिया ?
Answers
¿ स्वतंत्रता का हानि सिद्धांत किसने दिया ?
➲ जे. एस. मिल ने।
✎... ‘स्वतंत्रता का हानि सिद्धांत’ जे. एस. मिल ने दिया था।
जे. एस. मिल जिनका पूरा नाम जान स्टुअर्ट मिल था, वह यह उदारवादी विचारक थे। उन्होने स्वतंत्रता के संबंध में अपने एक सिद्धांत पेश किया था। उन्होंने अपने निबंध ‘ऑन लिबर्टी’ में एक सिद्धांत पेश किया था, जिसे हानि का सिद्धांत कहा जाता है। इस सिद्धांत के अनुसार हर व्यक्ति सुख चाहता है और व्यक्ति का जो विकास हो सकता है, वह स्वतंत्रता मिलने पर ही हो सकता है। लेकिन व्यक्ति द्वारा किए गए हर कार्य को स्वतंत्रता नहीं कहा जा सकता बल्कि व्यक्ति के कामों को दो भागों में बांटा जा सकता है, स्व संबंध और पर संबंध।
स्व संबंध ऐसे काम होते हैं, जिनको करने का असर केवल करने वाले यानि कर्ता पर ही होता है और पर संबंध वाले कार्य ऐसे होते हैं, उनको करने पर उसका असर व्यक्ति के अलावा दूसरे व्यक्ति पर भी पड़ता है, इसे ही स्वतंत्रता का हानि का सिद्धांत का जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
हानि सिद्धांत के अनुसार स्वतंत्रता पर कब प्रतिबंध लगाया जाना उचित है ?
https://brainly.in/question/44323045
हानि सिद्धांत के अनुसार व्यक्ति के कार्यों के कितने प्रकार है।
https://brainly.in/question/44275355
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Swatantra Kahani Siddhant JS Milne Diya