Political Science, asked by shimbhu9887085, 8 days ago

*स्वतंत्रता के पश्चात् भारत में पहले लोकसभा चुनाव करवाने के समय निम्न में से किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?*

1️⃣ चुनाव क्षेत्र का सीमांकन
2️⃣ मतदाता सूची
3️⃣ मतदाताओं में चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी का आभाव
4️⃣ उपरोक्त सभी

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ 4️⃣ उपरोक्त सभी

✎... प्रथम आम चुनाव के समय चुनाव आयोग के समक्ष अनेक चुनौतियां थी।

  • उस समय भारत नया-नया ही आजाद हुआ था, भारत का संविधान भी हाल ही में बनकर तैयार हुआ था, ऐसी स्थिति में प्रथम आम चुनाव होने के कारण चुनाव आयोग के समक्ष अनुभव की कमी थी।  
  • चुनाव आयोग ने लगभग 17 करोड़ मतदाता का पंजीयन किया, जोकि एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। सुकुमार सेन उस समय चुनाव आयोग के पहले चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए थे, और उन्होने पूर्ण ईमानदारी से अपने कार्य को किया।
  • उस समय लोकसभा भी 489 सीटे थीं, राज्यों की विधानसभा सीटों का चुनाव अलग था। चुनाव आयोग ने सभी सीटों पर लगभग 22400 पोलिंग बूथ बनवाये।
  • उस समय भारत के अधिकांश जनता कम पढ़ी-लिखी या निरक्षर थी, इसलिए पार्टी के नाम की जगह चुनाव चिन्ह का प्रावधान किया गया ताकि मतदाता आसानी से अपने प्रतिनिधि को पहचान लें।
  • महिलाओं के भी अलग से व्यवस्था की गयी थी ताकि वो निःसंकोच हो कर वोट डाल सकें।
  • लगभग 10 करोड़ मतदाताओं नें अपना मतदान करके अपने प्रतिनिधि चुने और पूरे विश्व को आश्चर्य में डाल दिया कि हाल ही में आजाद हुए देश ने कैसे सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

प्रारंभिक आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को इतना भारी बहुमत क्यों मिला था

https://brainly.in/question/42542043

प्रथम आम चुनाव में दूसरे स्थान पर कौन सा विपक्षी दल रहा था।

https://brainly.in/question/41070010

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by nidaeamann
0

Answer:

Which of the following problems had to be faced while conducting the first Lok Sabha elections in India after independence?

1 constituency demarcation

2️ Voter List

3️ Lack of information about the election process among voters

4️ All of the above

Explanation:

Among the various options given in question statement all the options are correct so option 4 is the right one.

At that time, India was newly independent, the Constitution of India was also prepared recently, in such a situation there was a lack of experience before the Election Commission due to the first general election.

The Election Commission registered about 17 crore voters, which was a daunting task. Sukumar Sen was appointed the first Election Commissioner of the Election Commission at that time, and he carried out his work with utmost sincerity.

Similar questions