Political Science, asked by bantiSingh3817, 1 month ago

स्वतंत्रता के पश्चात भारत में सबसे पहले लोकसभा चुनाव करवाने के समय किन समस्याओं का सामना करना पड़ा​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ स्वतंत्रता के पश्चात भारत में सबसे पहले लोकसभा चुनाव करवाने के समय किन समस्याओं का सामना करना पड़ा​ ?

✎... प्रथम आम चुनाव के समय चुनाव आयोग के समक्ष अनेक चुनौतियां थी।  

  • उस समय भारत नया-नया ही आजाद हुआ था, भारत का संविधान भी हाल ही में बनकर तैयार हुआ था, ऐसी स्थिति में प्रथम आम चुनाव होने के कारण चुनाव आयोग के समक्ष अनुभव की कमी थी।  
  • चुनाव आयोग ने लगभग 17 करोड़ मतदाता का पंजीयन किया, जोकि एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। सुकुमार सेन उस समय चुनाव आयोग के पहले चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए थे, और उन्होने पूर्ण ईमानदारी से अपने कार्य को किया।  
  • उस समय लोकसभा भी 489 सीटे थीं, राज्यों की विधानसभा सीटों का चुनाव अलग था। चुनाव आयोग ने सभी सीटों पर लगभग 22400 पोलिंग बूथ बनवाये।  
  • उस समय भारत के अधिकांश जनता कम पढ़ी-लिखी या निरक्षर थी, इसलिए पार्टी के नाम की जगह चुनाव चिन्ह का प्रावधान किया गया ताकि मतदाता आसानी से अपने प्रतिनिधि को पहचान लें।  
  • महिलाओं के भी अलग से व्यवस्था की गयी थी ताकि वो निःसंकोच हो कर वोट डाल सकें।  
  • लगभग 10 करोड़ मतदाताओं नें अपना मतदान करके अपने प्रतिनिधि चुने और पूरे विश्व को आश्चर्य में डाल दिया कि हाल ही में आजाद हुए देश ने कैसे सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया।    

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

आजादी के बाद पहले तीन चुनावों में भारत में किस राजनीतिक दल का प्रभुत्व था?

https://brainly.in/question/44910845?

प्रथम आम चुनाव में दूसरे स्थान पर कौन सा विपक्षी दल रहा था।  

https://brainly.in/question/41070010  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions