Hindi, asked by dinesh14516, 10 months ago

स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ समझाते हुए प्रस्तुत गीत का रसास्वादन कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
43

Answer:

स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ

स्वतंत्रता एक वरदान इसलिए है ताकी मनुष्य अपनी आज़ादी से अपना जीवन अपनी मर्जी  से जी सके | वह किसी का गुलाम बन कर न रहे | उसका जो मन आए वह करें | अपना जीवन हंसी खुशी के साथ व्यतीत करें | मनुष्य को सभी अधिकार हो अपनी मर्जी से घूमें , खाए आदि | स्वतंत्रता एक दायरे के अंदर हो तो यह एक वरदान है |  

हम सब पर निर्भर करता है हम कैसे अपना जीवन व्यतीत करते है | स्वतंत्रता सब के लिए ही आवश्यक होती है चाहे फिर वह कोई भी हो, अपने जीवन में आज़ादी सब को ही पसंद है। परंतु यह स्वतंत्रता अगर कुछ हद तक ही सीमित रहे तो ही अच्छी रहती है, अगर अपनी सीमा को पार कर दे तो वह स्वतंत्रता भी अभिशाप बन जाती है। हर प्रकार की स्वतंत्रता की सीमा होती है और वह स्वतंत्रता उस सीमा के बाद अभिशाप होती है। यह बात तो सब को ही पता है की हद से ज़्यादा कोई भी चीज़ लाभदायक नहीं होती और वह नुकसानदायक होती है, यही बात स्वतंत्रता पर भी लागू होती है।

Similar questions