Hindi, asked by brightedu475, 1 year ago

स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?
(क) 2.42 लाख किलोमीटर (ख) 1.46 लाख किलोमीटर
(ग) 3.88 लाख किलोमीटर (घ) 5.78 लाख किलोमीटर

Answers

Answered by Gulistanfirdous
8

1.46 lakhs kilometer

option b is right

Answered by PravinRatta
2

स्वतंत्रता प्राप्ति के वक़्त देश में सड़कों कि लंबाई ज्यादा नहीं थी। अगर हम आंकड़ों की बात करे तो यह 1.46 लाख किलोमीटर थी। यह उस वक़्त के परिस्थिति के अनुसार या यूं कहें कि तब की जरूरत के अनुसार शायद पर्याप्त था।

लेकिन जैसे जैसे वक्त गुज़रा, देश की आबादी बेतहाशा बढ़ती चली गई। बढ़ती आबादी की जरूरतें भी बढ़ने लगीं। इसलिए सड़कों का विस्तारीकरण होने लगा।

देश के हर प्रांत में सड़कों की संख्या तथा लंबाई बढ़ने लगी। जो क्षेत्र सड़क से नहीं जुड़े थे वहां भी सड़कों का निर्माण होने लगा।

देश के विकास को गति देने हेतु सड़क का भी अहम योगदान होता है। इसलिए इसपर बहुत काम किए गए। अब के वक्त में सड़कों की लंबाई तब के अनुसार बहुत ज्यदा है।

Similar questions