Hindi, asked by romila, 1 year ago

स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व देशवासियों के मन में देश के प्रति जो भावनाएं थी क्या आज उनमें परिवर्तन आया है क्या आज भी वैसे ही भावनाएं है डायरी का एक पन्ना पाठ के आधार पर अपने विचार व्यक्त कीजिए

Answers

Answered by SweetSwati
10
Aaj bhi hamare man me apne desh ke liye kafi prem hai bas fark itna hai ki 1930 me jis prakar ka nettritva hamare swantrata sangramiyo me tha vaisa aaj shayad hi milega.Aaj ke neta sirf apne matlab ke liye desh ki satta thame hai na ki kisi desh prem bhavana ke liye.
Answered by krishna210398
0

Answer:

स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व देशवासियों के मन में देश के प्रति जो भावनाएं थी क्या आज उनमें परिवर्तन आया है क्या आज भी वैसे ही भावनाएं है

Explanation:

“डायरी का एक पन्ना”

स्‍वतंत्रता संग्राम हम लोगों की भावना से अधिक जुड़ा हुआ है। हम भली-भांति जानते हैं कि आजादी का जब आंदोलन चल रहा था तब एक शिक्षक भी स्कूल में पढ़ाई कराता था। एक किसान खेत में काम करता था, एक मजदूर मजदूरी करता था, लेकिन जो भी जो करता था उसके हृदय के मन मंदिर में उसके भाव-जगत में ये भाव था कि मैं जो काम कर रहा हूं देश की आजादी के लिए कर रहा हूं।

ये भाव ये बहुत बड़ी महत्‍वपूर्ण ताकत होता है। परिवार में भी खाना रोज पकता है। व्‍यंजन सब प्रकार के बनते हैं लेकिन जो वो व्‍यंजन भगवान के सामने भोग के रूप में चढ़ा दिये जाते हैं, तो व्‍यंजन प्रसाद बन जाते हैं ।

हम परिश्रम करते हैं लेकिन मां भारती की भव्‍यता के लिए, दिव्यता के लिए, देशवासियों को गरीबी से मुक्‍त कराने के लिए, सामाजिक ताने-बाने को सही ढंग से बुनने के लिए हमारे हर कर्तव्‍य को राष्‍ट्रभाव से, राष्‍ट्र-भक्ति से, राष्‍ट्र को समर्पित करते हुए करते हैं तो परिणाम की ताकत अनेक गुना बढ़ जाती है। और इसलिए हम सब उस बात को ले करके आगे चलें।

"डायरी का एक पन्ना 'में लोगों को इस सजावट के बारे में क्या विचार थे

https://brainly.in/question/18792710

डायरी का पन्ना ' पाठ के आधार पर बताइए कि पुलिस ने कैसा दमनचक्र चलाया और क्यों ? लोगों ने किस प्रकार उसका मुंहतोड़ उत्तर दिया

https://brainly.in/question/14463394

#SPJ2

Similar questions