Hindi, asked by samalsoumyasucharita, 8 months ago

स्वतंत्रता दिवस की अहमियत समझाते हुए अपने छोटे भाई को पत्र

Answers

Answered by av77828
3

Answer:

प्यार भाई, आज हम आजादी से जी पास रहे है ।लेकिन पहले ऐसा नही था ।पहले हमारा देश गुलाम था।हमारा महान देश 200 वर्षो से भी अधिक समय तक अंग्रेजो का गुलाम था।वे पहले तो हमारे देश मे व्यापार करने आए लेकिन फिर धीरे धीरे उनका इरादा बदल गया और उन्होंने हमार राज करने लगे।उस समय हमारे देश के अनेक वीर पुत्र ने इसका विरोध किया।वे कई बार जेल भी गए।ईतना सारे बलिदान के बाद हमारा देश 15 अगस्त 1947,को आजाद हुआ।हमे उनके संघर्ष और बलिदान को कभी नही भूलना चाहिए।इसलिए हम हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते है।विशेष क्या लिख।माता-पिता को मेरा नमस्कार कहना।

Similar questions