Hindi, asked by honeysinghshekhawat5, 9 months ago

स्वतंत्रता दिवस ' की बधाई देते हुए अपने मित्र को बधाई संदेश लिखिए​

Answers

Answered by anjali0784
47

Answer:

आपका पता

दिनाक

प्रिय ____

उम्मीद है की यह पत्र तुम्हे सही सलामत मिला होगा। मै उम्मीद करती हुँ की तुम स्वस्थ होगी । मैं भी स्वस्थ हुँ। मैं इस पत्र को गर्व और देशभक्ति के प्रति भेज रही हुँ । तुमको स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई हो। वहाँ के दोस्तो को मेरे तरफ से ढ़ेर सारी बधाई देना ।

अन्त में - चाचा , चाची , को नमस्ते और स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई ।

तुम्हारी सखी

--------------------

Answered by akankshabharatiyasl
6

Answer:

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान स्वतंत्रता दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

Explanation:

आज से 75 वर्ष पूर्व 15 अगस्त 1947 भारत को आजादी मिली थी। आजादी का यह पर्व सभी भारतीयों के लिए बेहद खास होता है। 15 अगस्त 1947 को भारत ने अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होने की इसी खुशी में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। आज के दिन आजादी की लड़ाई में देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद किया जाता है। हालांकि पिछले दो सालों से कोरोना वायरस के कारण बड़े पैमाने पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा रहा। फिर भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम और अमर शहीदों की कुर्बानी को याद दिलाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर लोग देशभक्ति के गीत सुनते हैँ और सेना के शौर्य को प्रदर्शित करने वाली फिल्में भी देखते हैं।

आपका पता

दिनाक

प्रिय,

उम्मीद है की यह पत्र तुम्हे सही सलामत मिला होगा। मै उम्मीद करती हूँ की तुम स्वस्थ होगी। मैं भी स्वस्थ हुँ। मैं इस पत्र को गर्व और देशभक्ति के प्रति भेज रही हूँ । तुमको स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई हो । वहाँ के दोस्तो को मेरे तरफ से ढ़ेर सारी बधाई देना ।

अन्त में - चाचा, चाची, को नमस्ते और स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई ।

तुम्हारी सखी

#SPJ3

Similar questions