स्वदेशी आंदोलन क्या था
don't spamm
Answers
Answered by
4
स्वदेशी आंदोलन का अर्थ है - 'अपने देश का'। इस रणनीति के लक्ष्य ब्रिटेन में बने माल का बहिष्कार करना तथा भारत में बने माल का अधिकाधिक प्रयोग करके साम्राज्यवादी ब्रिटेन को आर्थिक हानि पहुँचाना व भारत के लोगों के लिये रोजगार सृजन करना था। यह ब्रितानी शासन को उखाड़ फेंकने और भारत की समग्र आर्थिक व्यवस्था के विकास के लिए अपनाया गया साधन था।
thanks.......
Answered by
46
Explanation:
आन्दोलन का सकारात्मक पक्ष: आंदोलन ने स्वदेशी शिक्षा, उद्योग, कला साहित्य के विकास को बढ़ावा दिया इससे आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिला. आंदोलन के दौरान रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा दिया गया. नेताओं द्वारा जाती प्रभुत्व, बाल विवाह, दहेज, नशाखोरी आदि की निंदा की गई. स्वदेशी आंदोलन में बहिष्कार एक प्रमुख पक्ष था.
Similar questions