Hindi, asked by sunitayadav72755, 5 months ago

स्वदेशी प्रेमी पर अनुच्छेद हिंदी में​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

स्वदेश प्रेम का अभिप्राय

स्वदेश प्रेम का अभिप्रायदेश से वह कोई अपेक्षा नहीं रखता, किन्तु आवश्यकता पड़ने पर देश के लिए अपना तन-मन-धन सब कुछ समर्पित करने के लिए तत्पर रहता है। सच्चा प्रेम वही है जिसकी तृप्ति आत्मबल पर हो निर्भर। त्याग बिना निष्प्राण प्रेम है करो प्रेम पर प्राण न्योछावर।।

Answered by soumyashree96
1

स्वदेशी प्रेमी पर अनुच्छेद हिंदी में

हमें अपने प्रिय देश के लिए कर्तव्यपालन और त्याग की भावना से श्रद्धा, सेवा एवं प्रेम रखना चाहिए। हमें अपने देश की एक इंच भूमि के लिए तथा उसके सम्मान और गौरव के लिए प्राणों की बाजी लगा देनी चाहिए। यह सब करने पर भी जन्मभूमि या अपने देश के ऋण से हम कभी भी उऋण नहीं हो सकते।

Similar questions