स्वदेश प्रेम पर निबंध
Answers
Answer:
स्वदेश प्रेम का अभिप्राय
हमारे हृदय में देश के लिए त्याग एवं बलिदान की भावना होनी चाहिए। सच्चा देश प्रेमी, इन्हीं भावनाओं से भरा होता है। देश से वह कोई अपेक्षा नहीं रखता, किन्तु आवश्यकता पड़ने पर देश के लिए अपना तन-मन-धन सब कुछ समर्पित करने के लिए तत्पर रहता है। सच्चा प्रेम वही है जिसकी तृप्ति आत्मबल पर हो निर्भर।
Answer:
।।देशभक्ति को जगायेंगे देश को प्रबल शक्तिमान बनाएंगे।।
देशभक्तिदेशभक्ति की भावना एक वह भावना होती है जो हर मनुष्य में उसकी शक्ति को बढ़ाने का काम करती है चाहे वह फिर हमारे देश का सैनिक को सबसे छोटा झाड़ू लगाने वाला नगर निगम का आदमी ही क्यों ना हो । देश भक्ति हर आदमी में होती है चाहे वह बड़ा हो या छोटा।अगर हम एक उदाहरण से समझे तो हमारी गलियों में झाड़ू लगाने वाले व्यक्ति वह अपने देश भक्ति देश को स्वच्छ बना कर दिखाते हैं।और अगर वही बात एक सैनिक की करी जाए जो हमारी सुरक्षा करके अपनी देशभक्ति दिखाता है।देशभक्ति को यूंही को शब्दों में बयां करना बहुत ही मुश्किल है। सब व्यक्ति अपनी देशभक्ति अपनी तरह से दिखाते हैं। कुछ लोग इसका सदुपयोग तो कुछ लोग दुरुपयोग भी करते हैं। देशभक्ति प्रत्येक व्यक्ति के मन में होना जरूरी है वह हमारे बीच एकता का काम करती है हम सब को एक साथ रखने में देशभक्ति का बहुत बड़ा योगदान होता है। हर व्यक्ति के लिए बहुत गर्व की बात होती है अगर वह अपने देश के लिए कुछ कर पाए। हमारे इतिहास में भी कई सारे ऐसे लोग आए हैं जिन्होंने अपने देश को बचाने के लिए अपना बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटे। चाहे वह सरदार वल्लभभाई पटेल महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस या और कोई हो इन सभी ने अपने बदन का दान अपने देश के लिए कर दिया।प्रत्येक व्यक्ति को अगर अपने देश के लिए कुछ करने का अवसर मिले तो उसे कभी पीछे नहीं हटना चाहिए अपने देश को हमेशा आगे रखने की कोशिश करनी चाहिए।
।।सभी विद्वानों का एक ही कहना है, देशभक्ति किसी देश के लिए सबसे मूल्यवान कहना है।।
I hope it will be useful for you if you like my answer please make my answer brain list and please follow me