Hindi, asked by AbdullahAzhar1994, 8 months ago

संवदिया की भूमिका आपको मिले तो आप कया करेगा? संवदिया बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है . brianly

Answers

Answered by smartrekhaagarwal264
0

Explanation:

संवदिया कि विशेषताएँ इस प्रकार हैं-

(क) दिए गए संवाद को जैसे है, वैसा ही बोलना पड़ता है।  

(ख) संवाद के साथ भावों को भी वैसे का वैसा बताना पड़ता है।

(ग) संवाद को समय पर पहुँचाना एक संवदिया की विशेषता होती है।

(घ) संवदिया को भावनाओं में नहीं बहना चाहिए। उसे संवाद को भावनाओं से अलग रखना चाहिए।

(ङ) उसे मार्ग का ज्ञान होना चाहिए।

(च) संवाद को पहुँचाने में गोपनियता बहुत आवश्यक है।

गाँववालों के मन में अवधारणा है कि संवदिया एक कामचोर, निठल्ला तथा पेटू आदमी होता है, जिसके पास कोई काम नहीं होता, वह संवदिया बन जाता है।

Similar questions