सावधानी हटी दुर्घटना घटी इस पर अपने विचार लिखिए
Answers
Answered by
118
सावधानी हटी दुर्घटना घटी इस पर अपने विचार लिखिए हमारी तरफ से जैसे की आप सभी जानते हैं होंगे पूरी दुनिया में जैसे कि जब हम सड़क पर निकलते हैं प्रत्येक रोड के सामने एक बैनर लगा होता है जिस पर लिखा होता है प्लीज होरन यहां पर मोड़ है ऐसे कितने टिप्स लिखे रहते हैं यह हमारे लिए नहीं बल्कि सभी उन वाहन चलाने वालों के लिए है जो चलाते समय अपनी बहादुरी दिखाते हैं जबकि बहादुरी दिखाते समय कुछ हो जाए तो दूसरे को अंजाम देते हैं इसलिए हमें वाहन चलाते समय ध्यानपूर्वक चलना चाहिए और दूसरों को भी इसे किसी से सबक सीखना चाहिए इसलिए वाहन चलाते समय हमें अपने आप पर और वाहन पर भी नियंत्रण रखना पड़ेगा थैंक्स
Answered by
44
सावधानी हटी दुर्घटना घटी। लेकिन क्या सिर्फ आपकी सावधानी का मतलब ही सड़क सुरक्षा है। जी नहीं, हमारी सड़कों पर डार्विन की सरवाईवल ऑफ द फिटेस्ट थ्योरी नहीं चलती। यहां सबसे फिट नहीं बल्कि सबसे भाग्यवान ही सरवाइव कर पाता है। आखिर क्यों हमारे लिए सड़क हादसा एक ऐसा खतरा है जिससे कोई भी कभी भी सुरक्षित नहीं।
हमारी सड़कों पर हर घंटे 17 जानें जा रही हैं। विश्व स्वास्थ्य के मुताबिक सड़क हादसे में मरने वालों में करीब 55 फीसदी लोग 15-34 साल के उम्र के हैं। ये आंकड़े नहीं दर्द की अंतहीन दास्तान है। गुरुग्राम की माविस रसेल को मार्च 2011 की वो रात कभी नहीं भूलेगी। उस रात आई एक फोन कॉल ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।
HOPE YOU GOT A BRAINLIEST ANSWER. . . ! ! !
Similar questions