सावधान मनुष्य यदि विज्ञान है तलवार कविता की व्याख्या
Answers
Answer:
hi fine mark as brainleast and also don't forget to follow me
Explanation:
पर सको सुन तो सुनो , मंगल- जगत के लोग !
तुम्हें छूने को रहा जो जीव कर उद्योग ,
वह अभी पशु है ; निरा पशु , हिंस्र , रक्त पिपासु ,
बुद्धि उसकी दानवी है स्थूल की जिज्ञासु ।
कड़कता उसमें किसी का जब कभी अभिमान ,
फूंकने लगते सभी हो मत्त मृत्यु - विषाण ।
यह मनुज ज्ञानी , शृंगालों , कूकरों से हीन
हो , किया करता अनेकों क्रूर कर्म मलिन।
देह ही लड़ती नहीं , हैं जूझते मन - प्राण ,
साथ होते ध्वंस में इसके कला - विज्ञान ।
इस मनुज के हाथ से विज्ञान के भी फूल ,
वज्र हो कर छूटते शुभ धर्म अपना भूल ।
यह मनुज , जो ज्ञान का आगार !
यह मनुज , जो सृष्टि का शृंगार !
नाम सुन भूलो नहीं , सोचो विचारो कृत्य ;
यह मनुज , संहार सेवी वासना का भृत्य ।
छद्म इसकी कल्पना , पाषंड इसका ज्ञान ,
यह मनुष्य मनुष्यता का घोरतम अपमान ।
व्योम से पाताल तक सब कुछ इसे है ज्ञेय ,
पर , न यह परिचित मनुज का , यह न उसका श्रेय ।
श्रेय उसका बुद्धि पर चैतन्य उर की जीत ;
श्रेय मानव की असीमित मानवों से प्रीत ;
एक नर से दूसरे के बीच का व्यवधान
तोड़ दे जो , है वही ज्ञानी , वही विद्वान ।
और मानव भी वही, जो जीव बुद्धि -अधीर
तोड़ना अणु ही , न इस व्यवधान का प्राचीर ;
वह नहीं मानव ; मनुज से उच्च , लघु या भिन्न
चित्र-प्राणी है किसी अज्ञात ग्रह का छिन्न ।
स्यात , मंगल या शनिश्चर लोक का अवदान
अजनबी करता सदा अपने ग्रहों का ध्यान ।
रसवती भू के मनुज का श्रेय
यह नहीं विज्ञान , विद्या - बुद्धि यह आग्नेय ;
विश्व - दाहक , मृत्यु - वाहक , सृष्टि का संताप ,
भ्रांत पाठ पर अंध बढ़ते ज्ञान का अभिशाप ।
भ्रमित प्रज्ञा का कौतुक यह इन्द्र जाल विचित्र ,
श्रेय मानव के न आविष्कार ये अपवित्र ।
सावधान , मनुष्य ! यदि विज्ञान है तलवार ,
तो इसे दे फेंक , तज कर मोह , स्मृति के पार ।
हो चुका है सिद्ध , है तू शिशु अभी नादान ;
फूल - काँटों की तुझे कुछ भी नहीं पहचान ।
खेल सकता तू नहीं ले हाथ में तलवार ;
काट लेगा अंग , तीखी है बड़ी यह धार ।
Answer:
upyukt padhyansh ka uchit sirshak