Hindi, asked by patilswati497, 8 months ago

स्वयं अध्ययन
महान विभूतियों की सूची बनाकर उनके कार्यों का
उल्लेख करते हुए निबंध लिखो।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

भारत देश में बहुत से महान विभूतियों वाले व्यक्ति है जिन्होंने अपनी मेहनत से देश के लिए बहुत कुछ किया है| उनके जीवन से आज तक हमें बहुत सिखने को मिलता है|

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम  

भारत के एक पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 में हुआ था |  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम में सादगी, मितव्ययिता और ईमानदारी जैसे उन गुणों की मिसाल थे | डॉ एपीजे अब्दुल कलाम  मिलनसार थे वो किसी को छोटा या बड़ा नहीं मानते थे सबसे बात करते थे|

डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एक प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक और भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। एक वैज्ञानिक और इंजिनियर के तौर पर उन्होंने रक्षा अनुसन्धान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किए है |  

पी. जे. अब्दुल कलाम का जन्मदिन ” वाचन प्रेरणा दिन ” के नाम से पूरे राज्य में मनाया जा जाता  है |  ‘वाचना प्रेरणा दिवस’ 15 अक्तूबर को हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है | डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम वास्तव में देश के सभी युवाओं के लिये एक सच्चे दिग्गज थे। अपने पूरे जीवन, पेशे, कार्य और लेखन के माध्यम से नयी पीढ़ी को उन्होंने हमेशा प्रेरणा दी है।

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

कल्पना चावला

कल्पना चावला पहली भारतीय अंतरिक्ष यात्री और अन्तरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी। कल्पना चावला का जन्म 1 जुलाई, 1961 हुआ था | कल्पना चावला करनाल की रहने वाली थी | कल्पना चावला का जन्म को भारत के एक छोटे से शहर करनाल में हुआ था जो पहले पंजाब में और अब हरियाणा में स्थित है। कल्पना चावला  ने टेक्सास विश्वविद्यलय से ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग’ में मास्टर ऑफ़ साइंस किया था | 1988 में ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग’ विषय में शोध किया और पी.एच.डी. प्राप्त किया और नासा के लिए कार्य करने लग गई | 1993 में ओवरसेट मेथड्स इंक में बतौर उपाध्यक्ष तथा अनुसन्धान वैज्ञानिक शामिल हुईं | 1995 में नासा के एस्ट्रोनॉट कोर्प में शामिल हुईं |

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

महात्मा गांधी  

महात्मा गांधी  का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को पोरबंदर हुआ था | मोहनदास करमचंद गांधी,  जिन्हें महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है| देश के पिता माह और बापू के नाम भी जाना जाता है | एक भारतीय राजनीतिक नेता थे जिन्होंने अपने देश को ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया।

एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया और दक्षिण अफ्रीका में नस्लीय उत्पीड़न से लड़ते हुए प्रमुखता की ओर बढ़े। गांधीजी कहते थे   हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए | शान्तिः से मुश्किलों का सामना करना चाहिए | लड़ाई करके कुछ नहीं मिलता | सत्य के रास्ते पर चलने से हम सब कुछ जीत सकते है | हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए |

सत्य पर  हमेशा अटल रहना चाहिए | सत्य और अहिंसा और के रास्ते पर चलना चाहिए | बापू हमेशा अमर है और रहेंगे उनकी बातें उनकी सिख हमेशा उन्हें अमर रखेगी | बापू जी  के जीवन से हमें यही सीख मिलती है कि यदि हमें बार-बार असफलता का सामना करना पड़े तब भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। हो सकता है कि इस असफलता के बाद ही सफलता मिले।

Similar questions