Science, asked by kuldeepsandeepgarima, 9 months ago

स्वय को जाँचिए:-
1. गॉल्जी उपकरण का कोशिका मे क्या महत्व है?
2. गॉल्जी उपकरण की संरचना कैसी होती है?
3. लाइसोसोम को आत्मघाती थैली क्यों कहते हैं?
4. लाइसोसोम में उपस्थित एन्ज़ाइम कहाँ बनते हैंanshar

Answers

Answered by neetapanchal
1

Answer:

मानव ल्यूकोसाइट माइक्रोग्राफ में गॉल्जी उपकरण: चित्र के निचले हिस्से में अर्धवृत्ताकार छल्लों के ढेर (stack) जैसी संरचना ही गॉल्जी उपकरण है। कोशिका के कोशिकाद्रव्य में केन्द्रक के समीप कुछ थैलीनुमा कोशिकांग (organelle) पाए जाते हैं, इन्हें गॉल्जी काय या गॉल्जी बॉडी (Golgi bodies) या गॉल्जी उपकरण (Golgi apparatus) कहते हैं। कामिल्लो गॉल्जी इटली का एक तंत्रिकावैज्ञानिक था, जिसने श्वेत उलूक (Barn Owl) की तंत्रकोशिकाओं में इसका पता लगाया, जो उसके नाम से ही विख्यात है। इसकी आकृति चपटी होती है तथा ये एक के बाद एक समानान्तर रूप में स्थिर रहे हैं। गॉल्जीबाडी का निर्माण कुछ थैलीनुमा सिस्टर्नी, कुछ छोटे-छोटे वेसिकल एवं कुछ बड़े-बड़े वैकुओल से मिलकर होता है। यह कोशिका के अन्दर स्रावित पदार्थ के संग्रह एवं परिवहन में सहायता करता है। .

Explanation:

hope it will help you and plz mark my answer as BRAINLIEST

Similar questions