स्वयं को केरल के निवासी मानते हुए राजस्थान में रहने वाले मित्र को केरल की बाढ़ से पहले की प्राकृतिक, भौगोलिक सुंदरता, रहन-सहन, परंपरा, रीति-रिवाज व संस्कृति तथा बाढ़ के बाद की तबाही वह वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए पत्र लिखिए |
NoSpam
✔️100 to 150 words
✔️Incorrect or spam answers will be deleted immidiately
Answers
Answered by
27
केरल में पिछले हफ़्ते आई विनाशकारी बाढ़ से ठीक एक महीने पहले एक सरकारी रिपोर्ट ने चेतावनी दी थी कि यह राज्य जल संसाधनों के प्रबंधन के मामले में दक्षिण भारतीय राज्यों में सबसे ख़राब स्तर पर है.
इस अध्ययन में हिमालय से सटे राज्यों को छोड़कर 42 अंकों के साथ उसे 12वां स्थान मिला है. जल संसाधनों के प्रबंधन के मामले में 79, 69 और 68 स्कोर के साथ गुजरात, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश शीर्ष तीन राज्य हैं.
इस लिस्ट में केरल से भी नीचे के पायदान पर चार गैर-हिमालयी, हिमालयी और चार पूर्वोत्तर राज्य हैं.
ऐसा लगता है कि एक महीने बाद ही केरल में इस अध्ययन के परिणाम भी मिलने लगे हैं.
अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि यदि प्रशासन कम से कम 30 बांधों से समयबद्ध तरीके से धीरे-धीरे पानी छोड़ता तो केरल में बाढ़ इतनी विनाशकारी नहीं होती.
Similar questions