Hindi, asked by StudiesHelper, 1 year ago

स्वयं को केरल के निवासी मानते हुए राजस्थान में रहने वाले मित्र को केरल की बाढ़ से पहले की प्राकृतिक, भौगोलिक सुंदरता, रहन-सहन, परंपरा, रीति-रिवाज व संस्कृति तथा बाढ़ के बाद की तबाही वह वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए पत्र लिखिए |

NoSpam

✔️100 to 150 words

✔️Incorrect or spam answers will be deleted immidiately

Answers

Answered by brainly218
27
<h4>Que]..स्वयं को केरल के निवासी मानते हुए राजस्थान में रहने वाले मित्र को केरल की बाढ़ से पहले की प्राकृतिक, भौगोलिक सुंदरता, रहन-सहन, परंपरा, रीति-रिवाज व संस्कृति तथा बाढ़ के बाद की तबाही वह वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए पत्र लिखिए |



<b><font face=copper black size=4 color=green>केरल में पिछले हफ़्ते आई विनाशकारी बाढ़ से ठीक एक महीने पहले एक सरकारी रिपोर्ट ने चेतावनी दी थी कि यह राज्य जल संसाधनों के प्रबंधन के मामले में दक्षिण भारतीय राज्यों में सबसे ख़राब स्तर पर है.
<b><font face=verdana black size=4>
इस अध्ययन में हिमालय से सटे राज्यों को छोड़कर 42 अंकों के साथ उसे 12वां स्थान मिला है. जल संसाधनों के प्रबंधन के मामले में 79, 69 और 68 स्कोर के साथ गुजरात, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश शीर्ष तीन राज्य हैं.
<b><font face=copper black size=4 color=orange>
इस लिस्ट में केरल से भी नीचे के पायदान पर चार गैर-हिमालयी, हिमालयी और चार पूर्वोत्तर राज्य हैं.
<b><font face=copper black size=4 color=blue>
ऐसा लगता है कि एक महीने बाद ही केरल में इस अध्ययन के परिणाम भी मिलने लगे हैं.
<b><font face=verdana black size=4>
अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि यदि प्रशासन कम से कम 30 बांधों से समयबद्ध तरीके से धीरे-धीरे पानी छोड़ता तो केरल में बाढ़ इतनी विनाशकारी नहीं होती.
Similar questions