Hindi, asked by morngrashi7639, 8 months ago

स्वयं को नेहा राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय मिखमपुरा जयपुर की छात्रा मानते हुए शुल्क माफ़ी हेतु प्रार्थना पात्र लिखिए।

Answers

Answered by PravinRatta
0

शुल्क माफी हेतु प्रार्थना पत्र निम्नलिखित प्रकार से लिखें

प्राचार्य,

राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय,

मिखमपुरा,

जयपुर

24 फरवरी, 2020

विषय: शुल्क माफी हेतु

महोदय,

मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ यह कहना चाहती हूं कि मैं आपके विद्यालय में चौथी कक्षा की छात्रा हूं तथा विद्यालय शुल्क माफी हेतु यह पत्र लिख रहा हूं।

मैं एक बहुत साधारण परिवार से आती हूं। बीमार रहने के कारण मेरे पिता रोजगार नहीं कर पाते हैं जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। घर में केवल मेरी मां थोड़ा बहुत कमाती है। मैं विद्यालय का शुल्क देने में असमर्थ हूं।

अतः मेरा कक्षा में अच्छा प्रदर्शन देखते हुए विद्यालय शुल्क माफ कर दें ताकि मैं आगे की पढ़ाई ठीक से कर पाऊं।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा,

नेहा

Similar questions