Hindi, asked by kapilprasad332487, 2 months ago

स्वयं को राजकीय उच्च माध्यमिक शिवपुरा का कक्षा दसवीं का छात्र नितीश मानते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को खेलकूद व्यवस्था सुचारू रूप से कराने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
19

स्वयं को राजकीय उच्च माध्यमिक शिवपुरा का कक्षा दसवीं का छात्र नितीश मानते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को खेलकूद व्यवस्था सुचारू रूप से कराने हेतु प्रार्थना पत्र लिखिए​:

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

राजकीय उच्च माध्यमिक शिवपुरा,  

दिनांक-3-09-2021  

विषय : खेलकूद व्यवस्था सुचारू रूप से कराने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मेरा नाम नितीश है | हमारे विद्यालय में खेलकूद व्यवस्था सुचारू  रूप से नहीं चल रही है | हमारे स्वास्थ्य के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है | खेलकूद की हमारी कोई कक्षा नहीं होती है | मैं आप से प्रार्थना करना चाहता हूँ कि विद्यालय में खेलकूद व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू करवाएं | हम सभी छात्र खेलकूद के लिए हम समय दे सके | आपसे से मेरा निवेदन है की आप मेरी विषय  पर विचार करेंगे | आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद ,

आपका आज्ञाकारी शिष्य.

नितीश

दसवीं (बी) |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10588682

Apne vidhalaya patrika ke liye rachnaye aamantrit karte hue suchna patra likhiye​

Similar questions