Hindi, asked by harishbhagwani123, 4 months ago

स्वयं को संस्कार पाब्लक स्कूल का छान्न मानते हुए शिक्षाकी
अव्यवस्था की ओर आकर्षित करने के लिए प्रधानाध्यापकको
एक प्रार्थना पत्र लिखए​

Answers

Answered by bhatiamona
0

स्वयं को संस्कार पब्लिक  स्कूल का छान्न मानते हुए शिक्षा की  अव्यवस्था की ओर आकर्षित करने के लिए प्रधानाध्यापक को  एक प्रार्थना पत्र लिखए​

सेवा में,

प्रधानाध्यापक जी,  

संस्कार पब्लिक स्कूल,

शिमला,  

दिनांक-3-09-2020

विषय : शिक्षा की  अव्यवस्था की ओर आकर्षित करने के लिए प्रधानाध्यापक को  एक प्रार्थना पत्र लिखए​

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मेरा नाम नविन है | मैं आपका ध्यान शिक्षा की  अव्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूँ | मैं आप से अनुरोध करना चाहता हूँ कि शिक्षा की प्रणाली को सुधारना चाहिए| दिन-प्रति दिन शिक्षा की प्रणाली बदल रही है| हमारे स्कूल में पुरानी प्रणाली से पढ़ाया जाता है| हमें कुछ विषय समझ नहीं आते है| हमें स्कूल में शिक्षा की प्रणाली को  बदलना होगा|

आपसे जल्द से जल्द शिक्षा की  अव्यवस्था  सुधारने का अनुरोध करता हूं।आप की महान कृपया होगी |  

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य.

रोहित दसवीं (बी)

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2368617

अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखिए जिसमें स्कूल के अंदर स्वच्छता अभियान की चर्चा की गई हो।

Similar questions