Hindi, asked by Ashujatav1156, 18 hours ago

स्वयं को शासन सचिव शिक्षा विभाग रवि कुमार मानते हुए राज्य के समस्त संस्था प्रधानों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की संस्था हेतु एक अर्ध शासकीय पत्र का प्रारूप लिखो​

Answers

Answered by amarchandgunpal33
0

Answer:

1

Explanation:

स्वयं को शासन सचिव शिक्षा विभाग रवि कुमार मानते हुए राज्य के समस्त संस्था प्रधानों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की संस्था हेतु एक अर्ध शासकीय पत्र का प्रारूप लिखो

Answered by Rameshjangid
1

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की संस्था हेतु एक अर्ध शासकीय पत्र

राजस्थान सरकार 

शिक्षा विभाग,

शासन सचिवालय, जयपुर 

दिनांक. 12 मार्च, 20xx 

पत्र संख्या 7/100/20XX 

रविकुमार

शासन सचिव 

प्रिय क, ख, ग, 

राजस्थान के समस्त सरकारी विद्यालय सभी छात्रों की शिक्षा के आधारभूत केन्द्र हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी अत्यधिक मात्रा में अध्ययन करते हैं। इन सबकी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य हैं । अतः विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विषयाध्यापकों की नियुक्ति, रिक्त पदों पर समायोजन की सहायता से शिक्षण, प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु व्यवस्था, समयबद्ध कार्ययोजना एवं शैक्षणिक कैलेण्डर तैयार कर उसके अनुसार समस्त गतिविधियाँ संचालित करना, पिछड़े विद्यार्थियों ध्यान देना सुनिश्चित करे। इसी से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित होगी। 

आशा है आप इस विषय पर विचार - विमर्श करके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल देंगे। 

धन्यवाद। 

भवदीय

ह.

(रविकुमार)

प्रेषिति 

क, ख, ग 

समस्त संस्था प्रधान, 

जयपुर 

For more questions

https://brainly.in/question/46668877

https://brainly.in/question/43674610

#SPJ2

Similar questions