Hindi, asked by ddaniya439, 3 months ago

स्वयं को उदयपुर निवासी अर्पिता मानते हुए अपने जिला पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा पत्र लिखिए जिसमें आपके मोहल्ले में बाहरी लोगों द्वारा की जा रही संदेहास्पद गतिविधियों का उल्लेख ओ​

Answers

Answered by bhatiamona
3

स्वयं को उदयपुर निवासी अर्पिता मानते हुए अपने जिला पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा पत्र लिखिए जिसमें आपके मोहल्ले में बाहरी लोगों द्वारा की जा रही संदेहास्पद गतिविधियों का उल्लेख :

सेवा में ,

जिला पुलिस अधीक्षक,

उदयपुर |

विषय : मोहल्ले में बाहरी लोगों द्वारा की जा रही संदेहास्पद गतिविधियों का उल्लेख

महोदय ,

              सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अर्पिता है | मैं उदयपुर की निवासी हूँ | पत्र के माध्यम से मैं आपको अपने मोहल्ले में बाहरी लोगों द्वारा की जा रही संदेहास्पद गतिविधियों के बारे में सूचित करना चाहती हूँ | हमारे मोहल्ले  में कुछ दिनों से कुछ बाहर से लोग रहने आए है वह लोग अलग भाषा और इशारों में बाते करते है और इशारे करते है | इनके कारण मोहल्ले में रह रहे सभी को खतरा महसूस होता है | हमारे मोहल्ले  में कोई भी सुरक्षा साधन नहीं है |

          हम सब यहाँ पर डर कर रह रहे है | हम सभी आपसे प्रार्थना करते है की हमारे मोहल्ले को सुरक्षा दी जाए | मोहल्ले में पुलिस वाले गश्त पर रहे , ताकी इन लोगों को पर नजर रखी जाए | आशा है आप इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करेंगे।

सधन्यवाद।

भवदीया ,

अर्पिता |

उदयपुर

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

आदित्य सदन, इंदिरा नगर, कस्तूरबा गांधी मार्ग, औरंगाबाद से आदित्य बोरकर, पुलिस इंस्पेक्टर,  शिवाजी नगर, औरंगाबाद-131 001 को लाउड स्पीकरों के शोर से होने वाली परेशानियों की शिकायत  करते हुए पत्र लिखता है।

brainly.in/question/15556575

Similar questions