स्वयं को विवेक शर्मा मानकर सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर को अपनी
अंकतालिका में अपने गलत लिखे गए नाम को सुधार करने के लिए एक आवेदन पत्र लिखिए।
Answers
स्वयं को विवेक शर्मा मानकर सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर को अपनी अंकतालिका में अपने गलत लिखे गए नाम को सुधार करने के लिए एक आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में ,
मुख्य सचिव ,
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,
राजस्थान |
विषय : अंकतालिका में अपने गलत लिखे गए नाम को सुधार करने के लिए एक आवेदन पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विवेक शर्मा है | मैं आपके विद्यालय का छात्र हूँ | मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि अंकतालिका में अपने गलत नाम लिख दिया है | मैं आप से प्रार्थना करना चाहता हूँ कि अंकतालिका में मेरे गलत लिखे गए नाम को ठीक करकर लिखा जाए , ताकी मुझे आगे भविष्य में कोई परेशानी न हो | आपकी महान कृपा होगी |
धन्यवाद ,
विवेक शर्मा |
अंकतालिका में नाम सुधार हेतु पत्र
दिनाँक : 30 अप्रेल 2021
सेवा में,
श्रीमान सचिव महोदय,
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
अजमेर, राजस्थान
विषय : गलत नाम सुधार हेतु पत्र
सचिव महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम विवेक शर्मा है। मैंने पिछले वर्ष 2020 में राजस्थान बोर्ड से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी। मेरी दसवीं परीक्षा दसवीं की परीक्षा की अंक तालिका में मेरे नाम की स्पेलिंग गलत लिखी गई है, जिसके कारण मुझे भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए महोदय से निवेदन है कि मेरे नाम की सही स्पेलिंग मेरे नाम की स्पेलिंग ठीक की जाए और मुझे नई अंकतालिका जारी की जाए। मेरे विषय में आशा है, आप मेरी समस्या का समाधान शीघ्र से शीघ्र करेंगे।
मेरे विषय में जानकारी इस प्रकार है...
नाम : विवेक शर्मा
सीट नंबर : 213454549
विद्यालय का नाम : रमाबाई पोद्दार विद्यालय,
अजमेर (राजस्थान)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○