स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जाने वाले किन्हीं पांच उत्पादों के नाम लिखिए
Answers
Answered by
15
स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाये जाने वाले पाँच उत्पादों के नाम इस प्रकार हैं...
- पापड़
- अचार
- वड़ियां
- खादी वस्त्र
- हस्त शिल्प वस्तुयें
स्वयं सहायता समूह सामुदायिक स्तर पर छोटे-छोटे समूह होते हैं, जो ग्रामीण स्तर या क्षेत्रीय स्तर विकसित होते हैं। इन समूहों में समाज के गरीब और पिछड़े तबके के लोग होते हैं, या मध्यमवर्गीय लोग होते है, अथवा महिलायें आदि होती है, जो परस्पर सहयोग करके रोजगार संबंधी गतिविधियों को अंजाम देते है और आत्मनिर्भरत बनते हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions