संयुक्त परिवार के मुखिया को कहा जाता है
Answers
Answer:
एस. सी. दूबे (S. C. Dube) अपनी पुस्तक “मानव और संस्कृति” में लिखते हैं कि यदि कई मूल परिवार एक साथ रहते हो और उनमें निकट का नाता हो, एक ही स्थान पर भोजन करते हों और एक आर्थिक इकाई के रूप में कार्य करते हो तो इनके सम्मिलित रूप को संयुक्त परिवार कहा जा सकता है|
जर्मन विद्वान एवं भारतविद्या उपागम के समर्थक जूलियस जॉली (Julius Jolly) अपनी पुस्तक हिंदू लॉ एण्ड कस्टम (Hindu Law and Custom) में लिखते हैं कि न केवल माता-पिता तथा संतान, भाई तथा सौतेले भाई सामान्य सम्पत्ति पर रहते हैं बल्कि कभी-कभी इनमें कई पीढ़ियों तक की संतानें पूर्वज तथा समानांतर (Parallel) संबंधी भी सम्मिलित रहते हैं|
ईरावती कर्वे (Iravati Karve) अपनी पुस्तक किनशिप ऑर्गनाइजेशन इन इंडिया (Kinship Organisation in India) में लिखती हैं कि एक संयुक्त परिवार ऐसे व्यक्तियों का समूह है जो सामान्यतः एक ही घर में रहते हैं| एक ही रसोई में बना भोजन करते हैं| संपत्ति के सम्मिलित स्वामी होते हैं एवं सामान्य पूजा में भाग लेते हैं तथा जो किसी न किसी रूप में एक दूसरे के रक्त संबंधी होते हैं|
संयुक्त परिवार की विशेषताएँ (Characteristics of Joint Family)
(1) सामान्य या साझा निवास (Common residence)
(2) सामान्य रसोईघर (Common Kitchen)
(3) साझी संपत्ति (Common Property)
(4) सामान्य पूजा तथा धार्मिक कर्तव्य|
(5) एक दूसरे के रक्त संबंधी|
(6) बड़ा आकार|
(7) परिवार का एक कर्ता या मुखिया|
(8) परस्पर अधिकार एवं दायित्व से जुड़े रहने का बोध|