Hindi, asked by anushajain9018, 1 year ago

संयुक्त परिवार में सुखपूर्वक रहने के लिए आप किन –किन जीवन मूल्यों को आवश्यक
मानते हैं और क्यों ? "हरिहर काका "पाठ के आलोक में उत्तर दीजिए class 10 hindi हरिहर काका

Answers

Answered by shishir303
43

संयुक्त परिवार में सुख पूर्वक रहने के लिए बड़ों का सम्मान तथा अपने छोटो से स्नेह करना, वृद्धावस्था की तकलीफों की समझ महसूस करना, अहंकार की भावना न रखना और परस्पर सहयोग जैसे जीवन मूल्यों की आवश्यकता होती है।

संयुक्त परिवार में सुख पूर्वक लेने के लिए एक दूसरे से सामंजस्य बिठाना बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि संयुक्त परिवार में पारिवारिक सदस्यों की संख्या ज्यादा होती है और सबके अपने-अपने विचार होते हैं। ऐसे में एक-दूसरे से खटपट हो जाना स्वभाविक है। तब यदि हमें उचित संस्कार मिले हैं और हमें अपने बड़ों का आदर करना आता है और अपने छोटों के प्रति स्नेह भाव भाव रखना आता है तो संयुक्त परिवार में कुशलता पूर्वक रहा जा सकता है। संयुक्त परिवार में रहने के लिए अपने अहंकार को त्यागना बेहद आवश्यक हो जाता है और परस्पर सहयोग की भावना विकसित करना संयुक्त परिवार में रहने का सबसे सरल मंत्र है।

‘हरिहर काका’ पाठ के आलोक में देखें तो उपरोक्त जीवन मूल्य नहीं अपनाई गये। यदि हरिहर काका के भाई हरिहर काका का सम्मान करते और उनकी वृद्धावस्था की तकलीफ को समझते तो वैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती, जैसे कि हुई।

हरिहर काका अकेले थे उन्हें उचित सम्मान और देखभाल की आवश्यकता थी, लेकिन उनके भाइयों ने लालच को अपनाया और उनकी संपत्ति के लोभ में ही उन्हें थोड़ा बहुत सम्मान दिया, बाकी उनकी उपेक्षा की, जिस कारण हरिहर काका आहत हुए।

इसलिये संयुक्त परिवार में रहने के लिए अपने बड़ों का सम्मान करना और अपने बड़े बुजुर्गों के जीवन के अंतिम चरण में उनकी देखभाल करना व उन्हें अकेला ना छोड़ देना जैसे जीवन मूल्य बड़े आवश्यक हैं।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

इस पाठ ‘हरिहर काका’ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼

गाँव की अपेक्षा ठाकुरबारी का अधिक विकास कैसे हुआ? ‘हरिहर काका’ कहानी के आधार अपने विचार लिखिए|

https://brainly.in/question/10880381

═══════════════════════════════════════════

अगर हरिहर काका अपनी समस्या लेकर आपके पास आते तो आप उन्हें क्या सलाह देते। अपने और हरिहर काका के बीच संवाद लिखिये।

https://brainly.in/question/11676279

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by devashishbhoi32
0

Explanation:

which chapter is these?...

Similar questions