History, asked by thakurbaneet3, 6 months ago

संयुक्त परिवार प्रणाली से आपका क्या अभिप्राय है ​

Answers

Answered by RvChaudharY50
3

प्रश्न :- संयुक्त परिवार प्रणाली से आपका क्या अभिप्राय है ?

उतर :-

संयुक्त परिवार :-

  • भारत के समाज में संयुक्त परिवार प्रणाली बहुत प्राचीन समय से ही विद्यमान रही है ।
  • विभिन्न क्षेत्रों, धर्मों, जातियों में सम्पत्ति के अधिकार, विवाह और विवाह विच्छेद आदि की प्रथा की दृष्टि से अनेक भेद पाए जाते हैं, किंतु फिर भी 'संयुक्त परिवार' का आदर्श सर्वमान्य है ।
  • संयुक्त परिवार का कारण भारत की कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था के अतिरिक्त प्राचीन परंपराओं तथा आदर्शों में निहित है ।

सदस्य :-

  • संयुक्त परिवार में माता-पिता, भाई-बहन के अतिरिक्त चाचा, ताऊ की विवाहित संतान, उनके विवाहित पुत्र, पौत्र आदि भी हो सकते हैं ।
  • साधारणत: पिता के जीवन में उसका पुत्र परिवार से अलग होकर स्वतंत्र गृहस्थी नहीं बसाता है ।
  • यह अभेद्य परंपरा नहीं है, कभी-कभी अपवाद भी पाये जाते हैं l
  • ऐसा भी समय आता है, जब रक्त संबंधों की निकटता के आधार पर एक संयुक्त परिवार दो या अनेक संयुक्त अथवा असंयुक्त परिवारों में विभक्त हो जाता है ।
  • असंयुक्त परिवार भी कालक्रम में संयुक्त परिवार का ही रूप ले लेता है और संयुक्त परिवार का क्रम बना रहता है।

परिवार की महत्ता :-

  • 'समाज के कई बड़े संयुक्त परिवारों से मिलने पर एक बात सामने आती है कि इन परिवारों में व्यक्ति से ज़्यादा अहमियत परिवार की होती है ।
  • वहां व्यक्तिगत पहचान कोई मुद्दा नहीं होता ।
  • परिवार में कुछ बंदिशें होती हैं, जिनका परिवार के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से पालन करना पड़ता है ।
  • समाजशास्त्री मानते हैं कि बडे़ संयुक्त परिवारों को सही ढंग से चलाने के लिए लोगों को खुद से ज़्यादा परिवार को महत्त्वपूर्ण मानना पड़ता है ।

Answered by shishir303
1

संयुक्त परिवार प्रणाली से अभिप्राय उस परिवार प्रणाली से है जिसमें एक बड़ा परिवार होता है, जहाँ माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी, ताऊ-ताई, चाचा-चाची, काका-काकी और उनकी संतानें सब मिलकर रहते हैं। इस तरह की परिवार प्रणाली में एक, दो या तीन पीढ़ियां एक साथ मिलकर रहती हैं।

संयुक्त परिवार प्रणाली भारत की प्राचीन प्रणाली रही है। प्राचीन भारत में भारत के अधिकतर परिवार संयुक्त परिवार के रूप में ही रहते थे और अपने जीवन एक दूसरे के साथ परस्पर सहयोग करते हुए बिताते थे। भले ही भारत के शहरों में एकल परिवारों का प्रचलन बढ़ा हो, लेकिन भारत के गाँव में आजकल भी संयुक्त परिवार प्रणाली प्रचलित है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

एकाकी परिवार तथा सूक्त परिवार के बारे में लिखते हुए लाभ हानि बताईए।  

https://brainly.in/question/27046185

..........................................................................................................................................

एकल परिवार और संयुक्त परिवार में क्या अंतर होता है

https:/brainly.in/question/6046110

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions