Hindi, asked by mehvishfatima20565, 4 months ago

संयुक्त परिवार संबंधी अपने विचार लगभग 6 से 8 पंक्तियों में लिखिए​

Answers

Answered by Itzraisingstar
69

संयुक्त परिवार से अभिप्राय एक ऐसे परिवार से हैं जिसमें घर में कई पीढ़ियों के लोग एक साथ रहते हो I परिवार प्रणाली काफी प्राचीन समय से चलती आ रही है I संयुक्त परिवार में सभी एकता के साथ रहते हैं I संयुक्त परिवार मैं दादा-दादी, माता-पिता, भाई-बहन, चाचा-ताऊ की वैवाहिक संतान पुत्र पुत्र आदि सब होते हैं और यह सब मिलजुल कर .

Answered by khilareshreya51
16

Answer:

परिवार एक ऐसी सामाजिक संस्था है जो आपसी सहयोग व समन्वय से क्रियान्वित होती है और जिसके समस्त सदस्य आपस में मिलकर अपना जीवन प्रेम, स्नेह एवं भाईचारा पूर्वक निर्वाह करते हैं। संस्कार, मर्यादा, सम्मान, समर्पण, आदर, अनुशासन आदि किसी भी सुखी-संपन्न एवं खुशहाल परिवार के गुण होते हैं। कोई भी व्यक्ति परिवार में ही जन्म लेता है, उसी से उसकी पहचान होती है और परिवार से ही अच्छे-बुरे लक्षण सिखता है। परिवार सभी लोगों को जोड़े रखता है और दुःख-सुख में सभी एक-दूसरे का साथ देते हैं। कहते हैं कि परिवार से बड़ा कोई धन नहीं होता हैं, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं होता हैं, मां के आंचल से बड़ी कोई दुनिया नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं इसलिए परिवार के बिना जीवन की कल्पना करना कठिन है। एक अच्छा परिवार बच्चे के चरित्र निर्माण से लेकर व्यक्ति की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Similar questions