Hindi, asked by ansarifaisal2695, 10 months ago

संयुक्त परिवार : वर्तमान जीवन की
आवश्यकता पर 30 से 40 शब्दों में निबंध

Answers

Answered by riyaz6595
8

Answer:

संयुक्त परिवार – आज की आवश्यकता

प्रस्तावना- आज के बदलते सामाजिक परिदृश्य में संयुक्त परिवार तेजी से टूट रहे हैं और उनकी जगह एकल परिवार लेते जा रहे हैं| वर्तमान समाज में संयुक्त परिवारों की संख्या तेजी से कम हो रही है जबकि एकल परिवारों की संख्या उतनी ही तेजी से बढ़ रही है| वर्तमान में युवा बहुत व्यस्त, तनावपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं ऐसे में उन्हें अपनों के प्यार, स्नेह एवं अपनेपन की आवश्यकता है जोकि उन्हें इस उनके व्यस्त, चुनौतीपूर्ण एवं तनाव से परिपूर्ण जीवन का सामना करने में सहयोग कर सकते हैं| ऐसा माहौल सिर्फ एक संयुक्त परिवार में ही प्राप्त हो सकता है| परिवारों में अन्य लोगों की उपस्थिति से सहयोग प्राप्त होने के साथ-साथ अकेलापन भी नहीं लगता हैं

Similar questions