History, asked by Amaira2141, 1 year ago

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन केनेडी को क्यों मारा गया?

Answers

Answered by geniusmanish123
0

22 नवम्बर 1963 को जॉन एफ कैनेडी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई

अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी डलास एयरपोर्ट पहुंचे थे केनेडी का टेक्सास राज्य में चुनाव प्रचार का दूसरा दिन था. शहर के बीच से गुजरते वक्त केनेडी ने ही अपनी लिमोजिन की छत को खोलने की सलाह दी थी डलास पहुंचने के एक घंटे के बाद ही अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति गोलियों के शिकार हो गए थे. जब वह पार्कलैंड मेमोरियल अस्पताल पहुंचे तो उनका दिल धड़क रहा था, लेकिन एक गोली सिर को पार कर गई थी।उनको बचाने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई. गोली के जख्मों की वजह से केनेडी 46 साल की उम्र में दुनिया से चल बसे।

उप राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन को जब एयरफोर्स वन में राष्ट्रपति की शपथ दिलाई गई तो जैकी केनेडी भी ठीक उनके बगल में थे. केनेडी का ताबूत भी उस वक्त राष्ट्रपति के विमान में था. केनेडी का शव पोस्टमार्टम के लिए वॉशिंगटन लाया जा रहा था. हत्याकांड के चार दिन बाद जॉनसन ने जांच का ऐलान करते हुए आयोग बनाया. वॉरेन कमीशन ने जो परिणाम जारी किए वह विवादित ही रहे।

Similar questions