History, asked by dnithin9909, 11 months ago

संयुक्त राजस्थान का महाराज प्रमुख कौन था?

Answers

Answered by sonu2034
0

chef united rajasthan chief who was

Explanation:

भारत की आजादी के समय राजस्थान मैं 19 रियासतें 3 छोटे ठिकाने (नीमराणा ,लावा, कुशलगढ) तथा अजमेर मेवाड़ा केंद्र शासित प्रदेश था इन रियासत, ठिकानो व केंद्र शासित प्रदेशों को एक सूत्र में पिरोकर राजस्थान निर्माण हुआ यह प्रक्रिया 18 मार्च 1948 से प्रारंभ होकर 1 नवंबर 1956 तक सात चरणों में पूरी हुई यही प्रक्रिया राजस्थान का एकीकरण कहलाती है

मेवाड़ महाराणा का राजस्थान यूनियन बनाने के लिए प्रयास

इस दिशा में सर्वप्रथम मेवाड़ के महाराणा भूपाल सिंह ने की पहल की थी उन्होंने राजस्थान की छोटी छोटी रियासतों को समाप्त कर उन्हें एक विशाल इकाई में गठित करने का अथक प्रयास किया था

के०एम०मुंशी को उन्होंने अपना संवैधानिक सलाहकार नियुक्त किया था प्रथम सम्मेलन उन्होंने 25 और 26 जून 1946 को राजस्थान गुजरात और मालवा के राजाओं का एक सम्मेलन उदयपुर में बुलाया था

इस सम्मेलन में 22 राजा महाराजा उपस्थित है महाराणा भूपाल सिंह द्वारा 25 व 26 जून 1946 को आयोजित किए गए,सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान,गुजरात और मालवा के छोटे बड़े राज्यों को मिलाकर एक बड़ी इकाई राजस्थान यूनियन बनाने का था

Similar questions