Political Science, asked by Dileepg45, 3 months ago

संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देश 194 कौन सा है?​

Answers

Answered by chinmoolachinmoola
12

Explanation:

मुझे आंसर पता है तुम को मुझ को ब्रेन लिस्ट में डालना होगा

Answered by franktheruler
0

संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य का देश 194 है : फिलिस्तीन

  • संयुक्त राष्ट्र में सदस्यता प्राप्त करने के लिए फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण एक राजनयिक अभियान जारी किया ।
  • इस गतिविधि के लिए इजरायल से बातचीत की गई। यह गतिविधि दो वर्ष चली। मीडिया में इस अभियान की रिपोर्ट 2009 में की गई तथा इसे मान्यता महासभा के 66 वे छत्र में सितंबर 2011 में मिली।
  • फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास द्वारा महासचिव बान को आवेदन पेश किया गया।

  • संयुक्त राष्ट्र संघ :
  • इस संघ की स्थापना 1945 में हुई थी तथा इस संघ में हिंदी में भाषण देने वाले पहले व्यक्ति थे श्री अटल बिहारी वाजपेई जी।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ की अधिकतर भाषाएं है रूसी, अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रेंच व स्पेनिश। कार्य करने ये लिए प्रयुक्त भाषाएं है अंग्रेजी तथा फ्रेंच।

#SPJ3

Similar questions