Social Sciences, asked by pthakur6604, 1 year ago

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की हाल ही में अस्थाई सदस्यता ग्रहण की है ?
(A) पाकिस्तान
(B) इंडोनेशिया
(C) कजाकिस्तान
(D) दक्षिण अफ्रीका

Answers

Answered by akshkhurana59
0

pakistan buuuuuuuurrrrrrrrraaaaahhhhhh

Answered by InstaPrince
5

The new non-permanent members of the Security Council

वर्ष 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की गई थी। उस समय संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत 11 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की व्यवस्था की गई थी जिसमें पांच स्थायी सदस्य और छः निर्वाचित सदस्य शामिल थे। चार्टर के अनुच्छेद 23(2) में यह प्रावधान था कि परिषद के सदस्यों के पहले चुनाव में तीन सदस्यों को एक वर्ष के कार्यकाल के लिए चुना जाएगा ताकि भविष्य में तीन नए सदस्यों का सालाना चुनाव किया जा सके। चार्टर में परिषद के निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल दो वर्ष निर्धारित किया गया था।

17 दिसंबर, 1963 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रस्ताव 1991A (XVIII) अपनाया गया जिसमें संयुक्त राष्ट्र चार्टर में संशोधन करके परिषद में निर्वाचित सदस्यों की संख्या बढ़ाकर दस कर दी गई। प्रस्ताव में परिषद की सदस्यता के भौगोलिक वितरण के मुद्दे का भी समाधान किया गया जो इस प्रकार हैं- पांच निर्वाचित सदस्य अफ्रीकी एवं एशियाई देशों से, एक पूर्वी यूरोपीय देशों से, दो लैटिन अमेरिकी देशों से और दो पश्चिमी यूरोपीय देशों एवं अन्य देशों से। वर्तमान में सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य हैं जिसमें शामिल हैं 5 स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य। महासभा द्वारा प्रति वर्ष 5 अस्थायी सदस्यों का चुनाव किया जाता है। हाल ही में सुरक्षा परिषद के नए अस्थायी सदस्यों का चुनाव किया गया।

Similar questions