Hindi, asked by hanishababy, 2 months ago

संयुक्त शब्द संघ के बारे में बताया ?
please answer the this question
in hindi
no spam Friends
i will reported​

Answers

Answered by Nishita7883
1

Answer:

यह शब्द अमेरिका के राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने चुना था । आगे चलकर 50 देशों ने इसके अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए । इस तरीके से 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना हुई । ... इसलिए UN अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और शांति को बनाए रखने के लिए हर तरीके की कोशिश करता है और आने वाले वक्त में युद्धों की रोकथाम पर बल देता है ।

Answered by Anonymous
2

Answer:

if your mean unite nation

Explanation:

संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र पर 50 देशों के हस्ताक्षर होने के साथ हुई।

द्वितीय विश्वयुद्ध के विजेता देशों ने मिलकर संयुक्त राष्ट्र को अन्तरराष्ट्रीय संघर्ष में हस्तक्षेप करने के उद्देश्य से स्थापित किया था। वे चाहते थे कि भविष्य में फिर कभी द्वितीय विश्वयुद्ध की तरह के युद्ध न उभर आए। संयुक्त राष्ट्र की संरचना में सुरक्षा परिषद वाले सबसे शक्तिशाली देश (संयुक्त राज्य अमेरिका, फ़्रांस, रूस और यूनाइटेड किंगडम) द्वितीय विश्वयुद्ध में बहुत अहम देश थे।

वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में 193 देश है, विश्व के लगभग सारे अन्तरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त देश शामिल हैं। इस संस्था की संरचन में आम सभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक व सामाजिक परिषद, सचिवालय और अन्तरराष्ट्रीय न्यायालय सम्मिलित है।

Similar questions