Hindi, asked by Swastikdas8429, 1 year ago

संयुक्त व्यंजन ग्घ का उदाहरन शब्द

Answers

Answered by babusinghrathore7
7

हिन्दी में 4 संयुक्त व्यंजन है। क्ष, त्र, ज्ञ  और श्र।

इनका विस्तार और आकारिक खण्ड निम्न प्रकार  से है

क् + ष्  +अ  = क्ष

त् + र् + अ = त्र

ज्  +ञ् + अ = ज्ञ

श् + र् + अ  = श्र

(ग्घ कोई संयुक्त व्यंजन हिन्दी में नहीं है। यदि आप ग्घ जो कि अलग व्यंजन हैं का उदाहरण चाहते है तो जैसे - बग्घी , लकड़बग्घा  

यदि आप ज्ञ से कन्फयूज है यह ग्य नहीं है जबकि उपर मैने लिखा वह सही रुप है।)

Answered by coolthakursaini36
5

हिंदी में कुछ संयुक्त व्यंजनों का प्रयोग होता है। इनमें "क्ष त्र, ज्ञ" ध्वनियाँ तो पुराने समय से ही चली आ रही हैं। वर्णमाला में इन्हें ‘ह’ के पश्चात लिखने की परंपरा रही है। किंतु वास्तव में यह तीनों संयुक्त ध्वनियाँ है तथा दो-दो वर्णों के मेल से बनी है।

जैसे= क्+ष्+अ = क्ष

त्+र्+अ = त्र  

ज्+ञ्+अ = ज्ञ

इन्ही की तरह “क्त, श्र, ह्य, द्ध, द्य आदि कई संयुक्त ध्वनियाँ भी प्रचलित हैं |

Similar questions