Hindi, asked by krsonusitamadhi, 9 months ago

संयुक्त व्यंजन वाले पाँच शब्द लिखें।​

Answers

Answered by KaurBisman03
5

Answer:

श् + र = श्र - श्रीमान, श्रीमती, परिश्रम, श्री,श्रावणी,श्रोत,श्रेणी,श्राद्ध, श्रावणी, श्रेष्ठ,श्रमिक, श्रमदान, श्रवणकुमार.

क्क - मक्का , पक्का ,चक्का .

क्ख - मक्खन ,मख्खी ,मधुमक्खी .

क्य - क्यारी , क्या ,क्योंकि .

ख्य - संख्या ,ख्याल ,

HOPE IT HELPS YOU! MARK AS BRAINLIEST AND FOLLOW ME!

Answered by pandaXop
12

✬ उत्तर ✬

संयुक्त व्यंजन किसे कहते हैं ?

:- जब एक स्वर रहित व्यंजन किसी दूसरे असमान स्वर युक्त व्यंजन से मिलकर नए रूप में प्रयोग होता है तो उसे संयुक्त व्यंजन कहते हैं।

जैसे - क्ष , त्र , श्र , ज्ञ । ये चार संयुक्त व्यंजन दो-दो व्यंजन वर्णों के मेल से बनते हैं। ये स्वतन्त्र व्यंजन नहीं कहलाते हैं।

संयुक्त व्यंजन से बने शब्द

  • क्ष से- क्षमा, क्षण ।

  • त्र से- त्रिशूल, त्रयोदशी ।

  • श्र से- श्रावण , श्रेष्ठ ।

  • ज्ञ से- ज्ञानी, ज्ञान ।
Similar questions