Social Sciences, asked by raj825221, 3 months ago

संयुक्त वियतनाम का गठन किस वर्ष हुआ ?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ संयुक्त वियतनाम का गठन किस वर्ष हुआ ?​

✎... संयुक्त वियतनाम का गठन 1975 में हुआ था

वियतनाम दक्षिणी पूर्वी एशिया में हिंदी चीन क्षेत्र के तीन प्रमुख देशों में से एक देश है। यह पहले परतंत्र था और लंबे समय तक फ्रांसीसी उपनिवेश बना रहा। 1954 में इसको स्वतंत्रता मिली तो जिनेवा समझौते के तहत इसको दो भागों में बांट दिया गया, जोकि देश की जनता को पसंद नहीं था, क्योंकि अमेरिका ने इस देश पर अपना वर्चस्व स्थापित करना शुरू कर दिया। अमेरिका वियतनाम युद्ध 20 वर्षों तक चला उसके बाद 1975 में यह युद्ध पूरा हुआ और अमेरिका को देश छोड़कर का जाना पड़ा और संयुक्त वियतनाम का गठन हुआ।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions