Hindi, asked by krishnaghanchi5, 1 month ago

सियार ने गधे को गाना गाने से मना क्यों किया​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सियार ने गधे को गाना गाने से मना इसलिए किया क्योंकि यदि अगर गधा गाना गाने लगता तो सोए हुए किसान की नींद खुल जाती और किसान जग जाता। फिर दोनों की मुसीबत आ सकती थी, इसीलिए सियार ने गधे को गाना गाने से मना किया।

‘गधा और सियार’ कथा में एक गधे और सियार दोनों दोस्त थे। दोनों एक किसान के खेत में जाकर ककड़ी खाने लगे। ककड़ी खाने के बाद गधे ने गाने गाने का सोचा और सियार में उसे गाना गाने से मना किया। लेकिन गधा नहीं माना और गाना गाने लगा, जिससे किसान की नींद खुल गई और गधे और सियार दोनों मुसीबत में पड़ गए।

Similar questions