सायास" इस शब्द का विपरीतार्थक शब्द लिखिए:- *
1 point
यास
अनायास
परियास
सन्यास
Answers
सही उत्तर है, विकल्प...
► अनायास
सायास ◄► अनायास
व्याख्या:
सायास का अर्थ होता है, प्रयत्नपूर्वक किया गया, जबकि अनायास का अर्थ होता है, बिना प्रयत्नपूर्वक किया गया यानि अचानक ही किया गया।
किसी शब्द का जो अर्थ होता है तो उसके अर्थ के विपरीत अर्थ वाला जो शब्द बने, वो उस शब्द का विलोम कहलाता है। जो शब्द का सीधा अर्थ होता उसे ‘लोम’ कहा जाता है और उसके उल्टे अर्थ को ‘विलोम’ कहा जाता है।
जैसे कि...
लोम ↔ विलोम
अर्थ ↔ अनर्थ
सच्चा ↔ झूठा
साफ ↔ गंदा
अच्छा ↔ बुरा
सीधा ↔ उल्टा
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
आदर्श का विलोम शब्द क्या है?
https://brainly.in/question/3809095
.............................................................................................................................................
भूख का विलोम शब्द।
https://brainly.in/question/5740417
.............................................................................................................................................
निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द बताइए :
उपलब्ध, सहमत, अधिकार, नीति, पक्ष, आवश्यक, पूर्ण, व्यय, सम्पन्न, व्यवस्था ।
https://brainly.in/question/10443304
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
सही उत्तर है
अनायास
hope it helps u