Hindi, asked by saurabhdsonwane123, 4 days ago

सायकल चोरी हो साइकिल चोरी हो जाने पर पत्र लेखन हिंदी

Answers

Answered by panchotiyaheta
0

Answer:

आज के इस लेख में हम साइकिल के चोरी के ऊपर थाना अधिकारी को एक पत्र लिखेंगे जिसमें हम साइकिल की चोरी का विवरण करते हुए उनसे यह आग्रह करेंगे कि वह जल्द से जल्द इस चोरी का पता लगाया और चोरी हुई साइकिल वापस दिलवाए ।

सेवामे,

श्रीमान पुलिस निरीक्षक महोदय

थाना ‘विकाश नगर ’

विषय : साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के संबंध में ।

महोदय

सविनय निवेदन है कि आज मैं सुबह एटीएम से पैसे निकालने गया था एटीएम पर भीड़ बहुत थी इस वजह से मुझे वहां लाइन में लगना पड़ा जैसे ही मैं पैसे निकाल कर बाहर आया तो मैंने देखा कि मैंने जहां अपनी साइकिल खड़ी कर रखी थी वहां मेरे साइकिल नहीं है ।

मैंने आसपास कई लोगों से पूछा किसी को मेरे साइकिल के बारे में नहीं पता मैं बहुत गरीब हूं मेरे लिए एक साइकिल ही मोटरसाइकिल के बराबर है ।

अतः श्रीमान जी आप से नर्म निवेदन है कि आप जल्द से जल्द इस चोरी का पता लगाएं  ताकि चोरी की हुई साइकिल मुझे वापस मिल सके ।

 

भवदीय

रिंकू सिंह

विकाश नगर क्षेत्र

दिनांक 24/1/2021

Explanation:

ये पढ़े :

शहर में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारी को पत्र

महिलाओं की सुरक्षा के विषय में समाचार पत्र के संपादक को पत्र

बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस अध्यक्ष को पत्र

बस यात्रा में जेब कट जाने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र

आशा है दोस्तो की इस पत्र को पढ़ने के बाद आपकी “घर में चोरी हो जाने की सूचना देते हुए पुलिस थाना अधिकारी को पत्र“, की समस्या दूर हो चुकी होगी । यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं और आप इसे अपने Social Media Sites पर Share ज़रूर करें l

अगर आप भविष्य में भी ऐसी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और साथ के साथ आप हमारे इंस्टाग्राम पेज और  फेसबुक पेज को लाइक करें जिससे आपको हमारे आने वाली हर पोस्ट की अपडेट समय से मिलती रहे और अगर आपको ऐसे ही किसी पत्र को लिखने में दिक्कत हो रही तो हमे कमेंट करे हम आपकी सहायता जरूर करेंगे।

Similar questions