CBSE BOARD X, asked by yajnyasenirana, 16 days ago

सआदत अली जैसे लोग किस प्रकार देश के लिए घातक हैं ?

'कारतूस' पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए ।​

Answers

Answered by cs460886
5

Explanation:

सआदत अली अवध के नवाब आसिफउद्दौला का भाई और वज़ीर अली को चाचा था। आसिफ अली को जब तक संतान न थी तब तक सआदत अली के अवध का नवाब बनने की पूरी संभावना थी लेकिन वज़ीर अली के पैदा होते ही उसका सपना टूट गया उसे अपनी नवाबी खतरे में लगने लगी। अतः उसने वज़ीर अली की पैदाइश को अपनी मौत समझा।

Answered by shishir303
7

सआदत अली जैसे लोग देश के लिए घातक हैं, क्योंकि ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिए अपने देश की आन-बान तक गिरवी रख सकते हैं। सआदत अली की महत्वाकांक्षा बहुत अधिक थी। वह बादशाह बनना चाहता था, लेकिन वजीर अली के पैदा होने के कारण शहादत अली के बादशाह बनने के सपने चकनाचूर हो गए। फिर भी उसने अनेक तरह के षड्यंत्र रचने शुरू कर दिए। वह बेहद लालची और ईर्ष्यालु का व्यक्ति था, इसलिए उसने अवध की गद्दी पाने के लिए अंग्रेजों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा।

वह अंग्रेजों के साथ जाकर मिल गया और इसके कारण वजीर अली को दर-दर भटकना पड़ा। उसने वजीर अली को पकड़ने के लिए अंग्रेजों की हर संभव मदद की। इस तरह उसने अपने देश के साथ गद्दारी की और विदेशियों के साथ जा मिला। ऐसे लोग देश के लिए सचमुच घातक है।

Similar questions