Hindi, asked by Areej786, 7 months ago

saar maa keh ek kahani poem in hindi​

Answers

Answered by biswaskumar3280
1

Explanation:

नदी में डूबते आदमी ने

पुल पर चलते आदमी को

आवाज लगाई- ‘बचाओ!’

पुल पर चलते आदमी ने

रस्सी नीचे गिराई

और कहा- ‘आओ!’

नीचे वाला आदमी

रस्सी पकड़ नहीं पा रहा था

और रह-रह कर चिल्ला रहा था-

‘मैं मरना नहीं चाहता

बड़ी महंगी ये जिंदगी है

कल ही तो एबीसी कंपनी में

मेरी नौकरी लगी है।’

इतना सुनते ही

पुल वाले आदमी ने

रस्सी ऊपर खींच ली

और उसे मरता देख

अपनी आंखें मींच ली

दौड़ता-दौड़ता

एबीसी कंपनी पहुंचा

और हांफते-हांफते बोला-

‘अभी-अभी आपका एक आदमी

डूब के मर गया है

इस तरह वो

आपकी कंपनी में

एक जगह खाली कर गया है

ये मेरी डिग्रियां संभालें

बेरोजगार हूं

उसकी जगह मुझे लगा लें।’

ऑफिसर ने हंसते हुए कहा-

‘भाई, तुमने आने में

तनिक देर कर दी

ये जगह तो हमने

अभी दस मिनिट पहले ही

भर दी

और इस जगह पर हमने

उस आदमी को लगाया है

जो उसे धक्का देकर

तुमसे दस मिनिट पहले

यहां आया है।

Similar questions