saavan aur vasant kya hai
Answers
Answered by
1
वसंत उत्तर भारत तथा समीपवर्ती देशों की छह ऋतुओं[क] में से एक ऋतु है, जो फरवरी मार्च और अप्रैल के मध्य इस क्षेत्र में अपना सौंदर्य बिखेरती है। ऐसा माना गया है कि माघ महीने की शुक्ल पंचमी से वसंत ऋतु का आरंभ होता है।[1] फाल्गुन और चैत्र मास वसंत ऋतु के माने गए हैं। फाल्गुन वर्ष का अंतिम मास है और चैत्र पहला। इस प्रकार हिंदू पंचांग के वर्ष का अंत और प्रारंभ वसंत में ही होता है। इस ऋतु के आने पर सर्दी कम हो जाती है, मौसम सुहावना हो जाता है, पेड़ों में नए पत्ते आने लगते हैं, आम के पेड़ बौरों से लद जाते हैं और खेत सरसों के फूलों से भरे पीले दिखाई देते हैं I अतः राग रंग और उत्सव मनाने के लिए यह ऋतु सर्वश्रेष्ठ मानी गई है[2] और इसे ऋतुराज कहा गया है।[3]
वसन्त ऋतु वर्ष की एक ऋतु है जिसमें वातावरण का तापमान प्रायः सुखद रहता है। भारत में यह फरवरी से मार्च तक होती है। अन्य देशों में यह अलग समयों पर हो सकती है। इस ऋतु की विशेष्ता है मौसम का गरम होना, फूलो का खिलना, पौधो का हरा भरा होना और बर्फ का पिघलना। भारत का एक मुख्य त्योहार है होली जो वसन्त ऋतु में मनाया जाता है। यह एक सन्तुलित (Temperate) मौसम है। इस मौसम में चारो ओर हरियलि होति है। पेडो पर नये पत्ते उग्ते है। इस रितु मैं कइ लोग उद्यनो तालाबो आदि मैं घुम्ने जाते है। Śrāvaṇa, is the fifth month of the Hindu calendar. In India's national civil calendar, Śrāvaṇa is the fifth month of the Hindu year, beginning in late July from the first day of the full moon and ending in the third week of August, the day of the next full moon.
वसन्त ऋतु वर्ष की एक ऋतु है जिसमें वातावरण का तापमान प्रायः सुखद रहता है। भारत में यह फरवरी से मार्च तक होती है। अन्य देशों में यह अलग समयों पर हो सकती है। इस ऋतु की विशेष्ता है मौसम का गरम होना, फूलो का खिलना, पौधो का हरा भरा होना और बर्फ का पिघलना। भारत का एक मुख्य त्योहार है होली जो वसन्त ऋतु में मनाया जाता है। यह एक सन्तुलित (Temperate) मौसम है। इस मौसम में चारो ओर हरियलि होति है। पेडो पर नये पत्ते उग्ते है। इस रितु मैं कइ लोग उद्यनो तालाबो आदि मैं घुम्ने जाते है। Śrāvaṇa, is the fifth month of the Hindu calendar. In India's national civil calendar, Śrāvaṇa is the fifth month of the Hindu year, beginning in late July from the first day of the full moon and ending in the third week of August, the day of the next full moon.
Pramodreddy:
tell what is saavan and vasanth in English
Answered by
1
जिस गर्मी के मौसम में बारिश होती है उसे सावन कहते हैं ।
और जब न ज्यादा गर्मी हो न ज्यादा सर्दी उसे बसंत कहते हैं।
The weather of raining in the summer season is called Sawan.(monsoon)
when neither cold nor hot, it is called spring.
और जब न ज्यादा गर्मी हो न ज्यादा सर्दी उसे बसंत कहते हैं।
The weather of raining in the summer season is called Sawan.(monsoon)
when neither cold nor hot, it is called spring.
Similar questions
Math,
7 months ago