Hindi, asked by mauryamitu8, 21 days ago

'सब्जीमंडी' विषय पर पाँच-सात वाक्य लिखिए​

Answers

Answered by jiyasanghvi20
7

Explanation:

मंडी में हरी और ताजी तरकारियों की भरमार थी। दुकानदारों ने उनको खूब सजाकर रखा था। कहीं आलू और प्याज के ढेर लगें थे, कहीं गोभी और बैंगन के । लौकी, परवल, मटर, टमाटर आदि की भी अपनी अपनी शान थी। लाल-लाल गाजर, लंबी-लंबी ककड़ियाँ और मोटी-मोटी मूलियाँ मन को ललचा रही थीं। सजाकर रखे गए नींबू मानो कह रहे थे-‘हम भी कुछ कम नहीं !’ पालक, मेथी, चौलाई जैसी सब्जियाँ अपने हरे-भरे रंग-रूप से सब्जी-मंडी की शोभा में चार चाँद लगा रही थी।

Answered by dritipatel55
1

Explanation

मंडी में हरी और ताजी तरकारियों की भरमार थी। दुकानदारों ने उनको खूब सजाकर रखा था। कहीं आलू और प्याज के ढेर लगें थे, कहीं गोभी और बैंगन के । लौकी, परवल, मटर, टमाटर आदि की भी अपनी अपनी शान थी। लाल-लाल गाजर, लंबी-लंबी ककड़ियाँ और मोटी-मोटी मूलियाँ मन को ललचा रही थीं। सजाकर रखे गए नींबू मानो कह रहे थे-‘हम भी कुछ कम नहीं !’ पालक, मेथी, चौलाई जैसी सब्जियाँ अपने हरे-भरे रंग-रूप से सब्जी-मंडी की शोभा में चार चाँद लगा रही थी।

Similar questions